चीता मोबाइल तल्लीताल शिवराज सिंह राणा द्वारा फिर बचाई एक स्थानीय व्यक्ति की जान
नैनीताल l सोमवार की सायं करीब 7:00 बजे लाइब्रेरी के सामने चाय का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया जिनका नाम देवेंद्र कुमार आर्य पता गोपाल सदन मल्लीताल, जिसकी सूचना वहां खड़े लोगों के द्वारा चीता मोबाइल तल्लीताल राणा को दी गई जिसमे तत्काल कार्यवाही करते हुए चीता मोबाइल राणा द्वारा लोअर माल रोड में आ रही लोकल टैक्सी मैक्स कार से तत्काल बीडी पांडे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर के तत्काल उपचार के बाद उनको सुरक्षित बताया गया l
Advertisement