शनिवार को मारपीट में घायल युवक के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी

नैनीताल। शनिवार को मल्लीताल में मारपीट के दौरान घायल युवक के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने युवक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी संजय साह ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि उनका बेटा प्रतीक शनिवार को बाइक से मल्लीताल से तल्लीताल जा रहा था।
मल्लीताल स्टेट बैंक से आगे कुछ लोग सड़क पर खड़े थे। इस दौरान उसने हॉर्न बजाया तो वह गाली गलौच करने के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। बीडी पांडे अस्पताल में उसके आंख के नीचे की हड्डी टूटने की बात डाक्टरों ने कही और उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में जाँच की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement