बिना सत्यापन घूमने पर दो कबाड़ियों का चालान किया

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में बिना सत्यापन घूम रहे कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने दो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल में पुलिस ने कबाड़ियों के खिलाफ़ अभियान चला दिया है। शनिवार को पुलिस ने मल्लीताल बाजार क्षेत्र में दो कबाड़ियों को पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान उनसे सत्यापन मांगा तो नहीं मिल पाया। जिस पर पुलिस उनको कोतवाली ले आई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि बिना सत्यापन बाजार क्षेत्र में काम करने पर तल्लीताल बूचड़खाना निवासी शरीफ व शाहिब के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की।

Advertisement