पार्किंग स्थलों पर 25 रूपये का शुल्क देकर खड़ीहाेंगी टैक्सी बाइक
नैनीताल। नैनीताल की सड़कों के किनारे पार्क टैक्सी बाइकें अब धर्मशाला, लकड़ी टाल और बीडी पांडेे अस्प्ताल पार्किंग स्थल पर 25 रूपये का शुल्क देकर पार्क की जाएंगी। तल्लीताल एसओ रमेश बोरा ने बताया कि तल्लीताल टैक्सी बाइक चालकों को निर्देश दे दिए गए। कि वह अपने वाहनों को धर्मशाला पार्किंग स्थल पर पार्क कर लें।
Advertisement








Advertisement