सरोवर नगरी नैनीताल के विनीत फिर बने सीबीएसई चेयरमैन
नैनीताल। नैनीताल जिले के मूल निवासी मणिपुर कैडर के 1992 बैच के आईएएस विनीत जोशी को सीबीएसई चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आइएएस विनीत की प्रारंभिक शिक्षा एनी बेसेंट स्कूल इलाहाबाद और जीआईसी इलाहाबाद से हुई। आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की। 1999 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के कार्यकाल में युवा मामलों व खेल मंत्रालय में निजी सचिव बने थे। दिल्ली में मणिपुर के स्थानीय आयुक्त भी रहे । वर्तमान में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक भी हैं।विनीत जोशी 2010 में भी सीबीएसई चेयरमैन बने और करीब छह साल तक इस पद पर रहे।सीबीएसई परीक्षा का नई ग्रेडिंग प्रणाली भी उन्हीं की देन है। वह राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी के निकाय सदस्य भी हैं। 2010 में ही वह बिड़ला स्कूल नैनीताल में सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्या की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भी आये थे।