माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन द्वारा मंगलवार को नगर पालिका नैनीताल प्रशाशक के एन गोस्वामी से मुलाक़ात कर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।

Advertisement

नैनीताल l माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन द्वारा आज नगर पालिका नैनीताल प्रशाशक के एन गोस्वामी (पीसीएस) से मुलाक़ात कर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। इसमें मुख्यतः मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से पुराना घोड़ा स्टैंड तक बीते फ़रवरी के ज़िलाधिकारी महोदया द्वारा आदेश के द्वारा लगाये जाने वाले बिजली खंभे और स्वचालित सोलर पैनल तथा अन्य मॉल रोड इत्यादि में लाइट व्यवस्था सुचारू करे जाने। साथ ही व्यापार मंडल द्वारा खड़ी बाज़ार में सुरक्षा हेतु कैमरा लगाये जाने की अनुमति और साफ़ सफ़ाई जगह जगह कबाड़ के बोरो के बड़े बड़े चट्टा और कई अन्य मुद्दों पर बात हुई। फड़ के संबंध में भी कोर्ट द्वारा तय समय सीमा की उलंघना करने के साथ अव्यवस्थित तरीक़े और अनगिनत फड़ो का लगना तथा इस संबंध में TVC कमेटी के द्वारा मार्च माह में तय और पारित किए गए आदेशों के तहत कार्यवाही करवाये जाने की बात भी प्रशाशक जी से हुई। उनके द्वारा इस संबंध में लगातार कार्यवाही के साथ सभी तय बातों पर बाध्य है कहा।

यह भी पढ़ें 👉  निदेशक ने छात्र नेताओं से कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement