ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट द्वारा न्याय पंचायत खुर्पाताल के बजुन फगुनिया खेत आधोड़ा आदि क्षेत्र का व्यापक दौरा किया

नैनीताल l ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट द्वारा न्याय पंचायत खुर्पाताल के बजुन फगुनिया खेत आधोड़ा आदि क्षेत्र का व्यापक दौरा किया गया जिसमें बजुन क्षेत्र के ग्रामीण एवं महिलाओं द्वारा बजुन मोटर मार्ग के लिए ज्ञापन दिया। फगुनिया खेत में जनमिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. हरीश बिष्ट के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया ग्रामीणो ने एक स्वर में कहा कि ग्रामीण 1980 से बजुन से फगुनिया खेत होते हुए आधोड़ा मोटर मार्ग की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक मोटर पार्क नहीं बन पाया है आज उत्तराखंड में गांव गांव का विकास हो रहा है वही नैनीताल हाई कोर्ट और कमिश्नरी के महज पंद्रह किलोमीटर दुर का ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है सड़क नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल जा नहीं पा रहे हैं तो वही बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ काश्तकार पट्टी होने के कारण पूरा क्षेत्र कृषि पर निर्भर है मोटर मार्ग नहीं होने के कारण काश्तकारो को बाजार नहीं मिल पा रहा है, कास्तकारी पर निर्भर ग्रामीण जंगली जानवरों का भी दंश झेल रहे हैं जहां रात में सूअर संपूर्ण फसल को नष्ट कर रहे हैं वही बाघ के आतंक ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर रखा है , ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने समस्याओं को सुनते ही कहा कि मोटर मार्ग बनाने में आ रही कठिनाई को हल करने के लिए शीघ्र ही संबंधित विभाग के आला अधिकारी से वार्ता की जाएगी ग्रामीण क्षेत्र की जल जंगल जमीन सहित जो भी समस्या होंगी उसका निवारण करने के ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अधोड़ा जानकी कोटलिया द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन हेमचंद्र जोशी द्वारा किया गया , कार्यक्रम में किशन चंद, भोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह हेम बहुखंडी,गोविंद सिंह राणा गणेश सिंह बिष्ट, शंकर सिंह, राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट के अलावा वन विभाग से रणजीत सिंह थापा,शिव सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी, पी. एम. जे. एस. आई के प्रमोद जोशी, नेहा आमरीन मंसूरी, प्रमोद सिंह, जल संस्थान विभाग के अपार अभियंता रविंद्र पाठक, सहायक अभियंता मोहन सिंह राव आदि लोग थे।











