ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विकास खण्ड सभागार में आए ग्रामीणों की समस्याओ को सुना

Advertisement


नैनीताल l ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विकास खण्ड सभागार में आए ग्रामीणों की समस्याओ को सुना l विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं प्रेषित की जन संवाद में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना नए भवन में प्रथम दिवस जनसमवाद में प्रमुख ने कहा नए उमंग नए उत्साह से सभी जनप्रतिनिधी अधिकरी कर्मचारी कार्य करेगे। जनसंवाद के दौरान बीडीसी बैठक में आई समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श किया। प्रमुख ने बताया भवाली बायपास व खेरोला खड़की मार्ग के लिए रात्री विश्राम में लोक निर्माण विभाग सचिव डाo पंकज पांडे जी के सम्मुख प्रमुखता से इन दोनो मार्गों के निर्माण की माग की थी जिसमें शासन से स्वीकृती मिली है। साथ ही जन संवाद में राशन कार्ड से सम्बन्धित व कृषि सम्बन्धित समस्याओं की समीक्षा की इस दौरान प्रधान हेमा आर्य, लक्ष्मण गंगोला, खस्टी राघव,पूरन लाल, दिनेश चंद, कमल गोस्वामी, मनीष गोनी,कमल जोशी,धीरेंद्र रावत,प्रदीप कुमार, महेश भंडारी, नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त महेश्वर सिंह अधिकारी, कृषि डाo ममता जोशी, समाज कल्याण पूनम रावत, सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement