चार माह से वेतन न मिलने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के समर्थन में भाजपा मंडल ने दिया ज्ञापन

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा चार माह पूर्व पार्किंग व्यवस्था जैसे कार्यों हेतु लगाए गए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अब तक वेतन नहीं मिलने पर नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन नगरपालिका प्रशाशन को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि “चार माह बीत जाने के बाद भी इन महिलाओं को एक भी माह का वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।” मंडल अध्यक्ष ने मांग की कि सभी महिलाओं को तत्काल लंबित वेतन का भुगतान किया जाए, अन्यथा आंदोलनात्मक कार्यवाही के लिए भाजपा मजबूर होगी।भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि नगर पालिका को इस प्रकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता शोभा नहीं देती, और यदि भविष्य में भी इस प्रकार का व्यवहार जारी रहा तो जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में आशीष बजाज , विक्रम राठौर , निखिल बिष्ट, विकाश जोशी, मोहित लाल साह , काजल आर्य, दया किशन पोखरिया , पूरन बिष्ट , मनोज जगती युवराज , भगवत रावत , भारत सिंह मेहरा कमल जोशी , सलमान जाफरी आदि थे l

Advertisement