भाजपा कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा

Advertisement

नैनीताल। शहरी विकास मंत्री एवं वित्तीय मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल के नैनीताल आवागमन पर शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर समस्याओं से जूझ रहा है शहर में नगर पालिका के स्कूल बन्द पड़े हैं उन्हें बारात घरों में तबदील किया जाए।
साथ ही नगर पालिका के आउट हाउस में जो लोग रह रहे हैं उनसे किराया लिया जाये या उनके नाम आवंटित कर दिया जाये।और नगर पालिका नैनीताल में सफाई कर्मचारियों की कमी को भी दूर किया जाए।
वहीं शहर में प्राधिकरण की ओर से जो भवनों का चालान किया गया है उनकी कम्पाउण्डिंग की जाये।और शहर में प्राधिकरण की ओर से भवन की ऊँचाई 36 फीट तक की जाए जिसमें अवैध निर्माण शामिल न हो।शहर में कमर्शियल भवनों को रोका जाये व आवासीय भवनों को बनाने की अनुमति देने के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में बाहरी लोगों पर जमीन की खरीद-फरोक्त पर पाबन्दी की जाये। इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार, मीनू बुधलाकोटी, तुलसी कठायत, लता बोरा,दयाकिशन पोखरियाल, प्रेम सागर आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement