मॉलरोड में पार्क होने वाली बाइकें और साइकिल हटेंगी

नैनीताल। आगामी क्रिसमस से नववर्ष के दौरान नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटकों की आमद की आमद को देखते हुए पुलिस यातायात प्लान बनाने में जुट गई है। इस दौरान मॉलरोड में पार्क वाहनों को हटाकर लगातर गश्त कर यातायात पर नजर रखी जाएगी। साथ ही सड़क किनारे लगे फड़ भी हटाए जाएंगे। बता दें कि नैनीताल में आगामी क्रिसमस से नववर्ष के दौरान भारी संख्या में पर्यटकों की आमद होगी। वहीं लोअर मॉलरोड का मरम्मत कार्य होने के कारण सूचना कार्यालय से मल्लीताल तक अपर मॉलरोड पर ही आने जाने वाले वाहनों का भार रहेगा। जो पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं शाम को सड़क किनारे लगने वाले फड़ों से भी यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसको देखते आईजी स्तर से अभी से यातायात प्लान पर चर्चा होने लगी है। जल्द ही प्लान बनाने के बाद ट्रायल किया जाएगा। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस से पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर मॉलरोड से साइकिल, टैक्सी बाइकें और वहां लगने वाले फड़ों को हटवाया जाएगा। ताकि यातायात सुगम बना रहे। बताया कि इसके साथ ही पुलिस हर क्षेत्र में गश्त भी करेगी ताकि सड़कों पर कोई अनावश्यक वाहनों को पार्क कर यातायात को प्रभावित न करे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad