भारतीय जनता पार्टी मण्डल नैनीताल द्वारा लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया

Advertisement

नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी मण्डल नैनीताल द्वारा लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन नैनीताल क्लब में मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गजराज सिंह बिष्टने बताया की लाभार्थी संपर्क अभियान का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत्य रूप से संपर्क करना है यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर 1मार्च से 5 मार्च तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा घर घर लाभार्थियों से संपर्क करना एवं पत्रक देना घर पर स्टीकर लगाना लाभार्थियों के फोन से मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल कराना लाभार्थी के साथ फोटो एवं उसके अनुभव को वीडियो सोशल मीडिया नमो एप सरल ऐप पर अपलोड करना प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान को प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथियां के अनुसार 5 दिन में पूर्ण करें
श्री रत्नेश साह जिला सह संयोजक नमो ऐप ने बताया कि वर्तमान कार्यक्रम को आवश्यक रूप से सरल एवं नमो एप का उपयोग कार्यक्रता नियमित रूप से अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रम की फोटो सरल और नमो एप पर अपलोड करें।मंडल में इस कार्यकर्म के संयोजक श्रीमती तारा राणा सह संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट,सह संयोजक श्रीमती नीतू जोशी को बनाया गया है।
कार्यशाला में मंडल पधाधिकारियो के साथ निम्न उपस्थित रहे विमला अधिकारी, रीना मेहरा, अरविन्द पड़ियार, गजाला कमाल,मीनू बुधलाकोटी, कविता गंगोला, मनोज जोशी,संतोष कुमार, विक्रम सिंह रावत, मोहीत रौतेला, नितिन कार्की,सुरेश उप्रेती,पान सिंह खनी,विकाश जोशी, मनोज कुमार,चंदर सिंह,हेम बहुखंडी, मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद आसिफ,अमन चंद्र,नीतू जोशी, भारती कैड़ा,लता डफोटी, शिरीष चंद्र,लाल सिंह बिष्ट, तुसी साह, कनिका रावत राणा,नीमा अधिकारी,ज्योति गोस्वामी,हंसी रावत, मीरा बिष्ट, रेनू पंत,हेम लता पांडे, कविता गंगोला, दीपिका बिनवाल,तारा बोरा, शैलेंद्र सिंह बिष्ट,अमिताभ साह,रितुल कुमार,पार्थ साह,चंदन सिंह चामियाल,चंदन सिंह कनवाल,दीप चंद्र भट्ट,प्रेम सागर, वीरेंद्र आर्या,आनंद कुमार,कृपाल सिंह बिष्ट,पूरन सिंह बिष्ट,महेश अधिकारी,प्रकाश चंद्र आर्या,विक्रम सिंह राठौर, रोहित भाटिया,संजय चंदेल,फैसल खान,नवीन जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement