बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैल को रेस्क्यू कर निकाला

नैनीताल l बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और वनविभाग,अग्नि विभाग के कर्मचारी और समस्त जनता ने मिल कर सात नंबर क्षेत्र से कूड़े के डिब्बे के पास एक बैल का रेस्क्यू किया जिसमे कड़ी मेहनत के बाद बैल को सुरक्षित बाहर निकाला l बैल लगभग बीस फीट नीचे गिर गया था और वह तारों में फ़स गया जिसको निकलने में रात नौ बजे से सुबह के नौ बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बैल को पूरी सुरक्षा और रास्ता बना के बाहर निकाला जिसमे बजरंग दल के सयोजक मनोज कुमार और विद्यार्थी प्रमुख कुणाल बेदी और गौ रक्षक रोनक, वंशु, जातिन बिश्नोई, सुमित, प्रिंस, अनुज, नमन, रजत और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे l बजरंग दल वन विभाग दरोगा संतोष जी और अग्नि विभाग की टीम का धन्यवाद प्रस्तुत करता और आभार व्यक्त करता है आशा है हमसा हमारा साथ रहेंगे ।
Advertisement