आर्य समाज महरौली का उत्सव संपन्न, हिन्दू जात पात से ऊपर होकर संगठित हो -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

नैनीताल l आर्य समाज महरौली नई दिल्ली का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सौल्लास संपन्न हुआ I आचार्य योगेश आर्य ने यज्ञ करवाया I बिजनौर के प. नरेश दत्त आर्य व प. अंकित उपाध्याय के मधुर भजन हुए I समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने आह्वान किया कि समस्त हिन्दू समाज जात पात से ऊपर उठकर संगठित हो तभी समस्याओं का समाधान सम्भव है I उन्होंने कहा कि यज्ञ और योग सबके लिए समान है इस पर कोई विवाद नहीं है इन दोनों बिन्दुओं पर ओम ध्वज लेकर बहुत कार्य किया जा सकता है l प्रजातंत्र में संगठित वोट बैंक ही देश के भविष्य का भाग्य तय करते हैं जो कि हाल ही के चुनावों में सिद्ध हो चुका है I वेद कहता है शक्ति रेव जयते, वीर भोग्या वसुन्धरा इसलिए जब मन्दिर जाते हैं तो सभी देवी-देवता कोई तलवार, फरसा, धनुष, सुदर्शन चक्र, भाला आदि लेकर बलमउपासव का स्वयं संदेश दे रहे हैं I यदि अब भी नही संभले तो हिन्दू दूसरे दर्जे का नागरिक बन कर रह जाएगा I समारोह का कुशल संचालन प्रधान वेद खट्टर, मंत्री अजय खट्टर ने किया I आर्य नेता ठाकुर विक्रम सिंह, आचार्य चन्द्र
शास्त्री, श्यामलाल आर्य, प्रियव्रत आर्य, ओम प्रकाश यजुर्वेदी, रवीन्द्र आर्य, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए I
पूर्व महापौर सविता चौधरी, बलराज सेजवाल, नंदलाल कालरा , नरेंद कालरा, भगवानदास मेहता ,सुरेन्द्र गुप्ता, संजीव हँस,सुनील घावरी, विनोद खट्टर, प्रदीप
घावरी आदि उपस्थित थे I

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन नियमितीकरण कट ऑफ डेट नियमावली 2024 जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 170 वे दिन भी जारी रहा।

Advertisement
Ad
Advertisement