आरा होटल ग्रुप उत्तराखंड के पर्यटन के विकास के साथ होटल उद्योग स्थापित कर रोकेगा पलायन
नैनीताल: निःसंदेह उत्तराखंड की प्राकृतिक सुन्दरता का दुनिया में कोई शानी नही। मगर विडंबना है कि वैश्विक सुविधाओं के अभाव के कारण इस पर्यटन राज्य का समुचित विकास अभी तक नही हो पाया है। जिसे लेकर हाल ही में उत्तराखंड में लॉन्च हुआ एक होटल समुदाय ने अपने स्तर पर व्यापक सुख सुविधाओं के साथ राज्य के पर्यटन को विश्व शिखर में पहुंचाने का बेड़ा उठाया है।
Advertisement
















Advertisement