नैनीताल नगर पालिका की ओर से सत्यापन अभियान में सहयोग की अपील- आज सत्यापन की अन्तिम तिथि

नैनीताल। नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के संदर्भ में नगर पालिका ने 28 नवम्बर 2024 को एक पत्र जारी किया है, जिसमें नगर के फड़ व्यवसायियों से सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग की अपील की गई है। पत्र में नगर पालिका ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपात्र और अवैध व्यक्तियों की पहचान करना है, ताकि नगर की सफाई व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पर्यटकों की आवाजाही, और पुलिस विभाग की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिल सके। इसके साथ ही, इस अभियान के माध्यम से नगर के वासियों को आपराधिक तत्वों से सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। नगर पालिका ने यह भी बताया कि 120 से अधिक फड़ व्यवसायियों ने सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग किया है और आवश्यक दस्तावेज भी जमा कर दिए हैं। इसके बावजूद, कुछ व्यवसायियों की ओर से इस सत्यापन अभियान का विरोध किया जा रहा है, जो नगर की शांति व्यवस्था और नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रति असंवेदनशीलता का संकेत देता है। नगर पालिका ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि सत्यापन अभियान न केवल नगरवासियों की सुरक्षा के लिए, बल्कि जीवन, यातायात और सफाई के अधिकारों के रक्षा के लिए भी जरूरी है। यह अभियान नागरिकों के संविधानिक अधिकारों की रक्षा से जुड़ा हुआ है, और इसमें सहयोग न करने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ईओ दीपक गोस्वामी ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे सत्यापन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करें और निर्धारित समय सीमा—30 नवम्बर 2024 से पूर्व सत्यापन कराएं, अन्यथा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement