देहरादून में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव महोदय जिला विधिक अपराधीकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा स्थानीय केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर के मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के परिवहन कर अधिकारी श्री एम डी पपनोई थे उन्होंने छात्र-छात्राओं को आह्वान किया है कि हमारे देश में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मृत्यु सड़क सुरक्षा के नियम पालन न करने पर होती है। तथा इस संख्या मैं सर्वाधिक 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवा होते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग देश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जाओगे और अगर किसी की सड़क दुर्घटना में कोई अंग भंग हो जाता है या ब्रेन हेमरेज हो जाता है तो हम देश के एक होनहार युवा को खो देते हैं अतः हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि आपकी स्पीड ज्यादा होगी और तभी आपका एक्सीडेंट हो सकता है कभी-कभी कम स्पीड में भी सड़क दुर्घटना हो सकती है। यातायात निरीक्षक श्री जितेंद्र जोशी ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि जब भी घर से टूव्हीलर से निकले हेलमेट लगाकर निकले तथा फोर व्हीलर में सीट बेल्ट अवश्य लगाए एवं सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल्स का पालन करें। प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने छात्र छात्रों से कहा कि सड़क पर यदि आप चल रहे हो और किसी का आपके सामने सड़क पर दुर्घटना होती है तो नेक राहगीर होने के नाते आप दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को हॉस्पिटल अवश्य ले जाए इस कार्य के लिए आपको परिवहन तथा पुलिस विभाग से नेक राहगीर का सम्मान भी मिल सकता है। श्री रावत ने छात्र-छात्राओं को नालसा टोल फ्री नंबर एवं 13 सितंबर को होने वाली परमानेंट लोग अदालत के बारे में भी जानकारी दी। कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती बसंती खपा सभी सभी आगंतुक का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा एक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी किया गया जिसके तहत परिवहन कर अधिकारी द्वारा क्विज का आयोजन किया गया जिसके सही उत्तर देने पर बसु , अमित गोस्वामी, स्पर्श ,अलीभट्ट लवेसा, रूप माला गौरव रावत, आदि बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस शिविर में उप प्रधानाचार्य, शिक्षिकाए तथा कोऑर्डिनेटर श्री लखेड़ा के साथ-साथ 250 बच्चों ने भागीदारी की l

Advertisement