बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रशासन ने बनाए 4 माइक्रो कन्टेन्टमेंट ज़ोन

Advertisement

नैनीताल::::: नगर ने कोरोना की रफ्तार काबू में नही आ पा रही है। वहीं एक बार फिर शहर में 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से चिंताएं बढ़ गई है । वही स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। नगर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने शहर के चार इलाको को कंटेटमेंट जोन घोषित किया है।

वहीं सोमवार को भी शहर में 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित एनटीजन में पॉजिटिव पाए गए है। संक्रमित लोग हाईकोर्ट परिसर, स्नोव्यू, तल्लीताल व मेविला कमापाउंड के निवासी है। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि एरीज परिसर, धर्मशाला, जी एन एम सेंटर, रैम्जे परिसर में बढ़ते मामलों के मद्देनजर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है । जहां बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पूर्ण रूप प्रतिबंधित कर दी गई है।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, और उनके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जाएगी। साथ ही कंटेंटमेट क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगो की जांच की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement