उत्तराखंड की बेटी कशिश के हत्यारे अख्तर को फांसी की सजा माफ किए जाने पर एक रैली निकालकर कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया

नैनीताल l 22 सितंबर को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड की बेटी कशिश के हत्यारे अख्तर को फांसी की सजा माफ किए जाने पर एक रैली निकालकर कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया और महामहिम राष्ट्रपति महोदया को एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से दिया गया जिसमें मांग करी गई कि अपराधी अख्तर की फांसी की सजा बरकरार रखी जाय इस एक तरफा निर्णय पर पुनर्विचार किया जाय इस प्रर्दशन में मात्र शक्ति जीवंती भट्ट कविता गंगोला मीरा बिष्ट प्रखंड अध्यक्ष राजीव शाह बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार कन्हैया जयसवाल राहुल शोनु विवेक वर्मा भूपी भाई पंकज सुमित फुलारा कुन्दन तिलारा अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता विश्व हिन्दू कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Advertisement