राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर नैनीताल जिले के स्काउट गाइड ने अनूठी पहल।


नैनीताल l शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की पायलट परियोजना में उत्तराखंड के नैनीताल जिले ने एक अनूठी पहल करते हुए पीर एजुकेटर के रूप में अपने समकक्ष विद्यार्थियो के प्रशिक्षण का दायित्व स्काउट गाइड को सौंपते हुए पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में पहले मॉड्यूल का अभिमुखीकरण संपन्न किया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात विद्यालय खुलते ही सी बी एस सी के युवा टूरिस्म क्लब एवं स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल की पहल पर विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों का स्वागत समारोह एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान नव आगत जीव विज्ञान प्रवक्ता अनिल राणा एवं अँग्रेजी की अध्यापिका श्रीमती पुष्पा तथा गाइडेंस एंड काउंसिलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन मठपाल तथा रेडक्रास क्लब के संरक्षक के रूप मे प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर का बुके प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नैनीताल जनपद के मास्टर ट्रेनर एवं हेल्थ एम्बेसडर डॉo हिमांशु पांडे ने प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि देश की सबसे बड़ी शैक्षिक संस्था एन सी ई आर टी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 11 मॉड्यूल का एक पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसे विद्यालय के माध्यम से सभी बच्चों तक पहुंचाया जाना है। इसके लिए जनपद स्तर पर मुख्य सन्दर्भ दाताओं को प्रशिक्षित कर दिया गया है एवं जल्दी ही विकास खण्ड वार शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इनोवेटिव स्काउट एवं गाइड ग्रुप की पहल पर विद्यार्थियो को पहले मॉड्यूल – “स्वस्थ बढ़ना” का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अनिल राणा, भुवन मठपाल, डॉo शचीन्द्र पाठक, डॉo हिमांशु पांडे एवं प्रदीप कारकी सहित सरस्वती ब्रजवाल, सीमा जोशी, श्रीमती शांति, गिरीश शर्मा, राजेश पांडे, स्काउट प्रभारी जगदीश चंद्र पांडे द्वारा योगदान दिया गया। जबकि पीर एजुकेटर के रूप में रोवर हर्षित रावत एवं ललित, रेंजर भूमिका, गाइड सुहानी एवं स्काउट मंगलम कोरंगा एवं सूर्यासं द्वारा प्रशिक्षण को सफल बनने में योगदान दिया। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों के योगदान को रेखांकित करते हुए बच्चों से मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी गई।

Advertisement