नैनीताल में आँधी तूफ़ान से मकान के ऊपर गिरा पेड़

नैनीताल। शहर में अचानक तेज आँधी अंधड़ से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।आँधी अंधड़ से लोगों के घरों की छत उड़ जा रही हैं।तो कभी पेड़ गिर जा रहे हैं।कई किसानों की फसल को भी नुक़सान पहुँच रहा है।
बीते दिनों भी रिंग फ़िल्ड क्षेत्र में एक घर की छत पर पेड़ गिर गया था।जिससे परिवार के लोग बाल बाल बचे थे।
वहीं बुधवार को भी अचानक तेज आँधी अंधड़ से स्टाफ हाउस के पास भवानी राम के घर में पेड़ टूटकर छत में जा गिरा।जिससे छत क्षतिग्रस्त हो गयी है।ग़नीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कैम्पस, कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्रा कु0 तनुजा आर्या को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और निदेशक यूसर्क प्रो. अनिता रावत द्वारा "यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया
Ad
Advertisement