उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में आज बुधपार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया

नैनीताल l पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू व उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में आज बुधपार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया l जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ कुमाऊं मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और सरकार द्वारा 8 अगस्त 2023 को जो एक शासनादेश जारी किया गया था कि जितने भी सरकारी विभाग में ठेके पर कार्यरत कर्मचारी हैं उन सभी को सेवायोजन पोर्टल या प्रयाग पोर्टल से जोड़ा जाए जो की एक सरकार के द्वारा बनाया गया पोर्टल है उसे पोर्टल के द्वारा ना जोड़ा जाने के उपलक्ष में और 29 जून 2024 से देहरादून मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में एक सूत्र मांग को लेकर चल रहे धरने के उपलक्ष में एक दिन का धरना प्रदर्शन आज बुद्ध पार्क में दिया गया जिसमें पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू द्वारा और सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सभी सदस्यों के द्वारा यह कहा गया l अगर शासन प्रशासन यथा शीघ्र इन मांग को नहीं सुनती है तो 12 सितंबर को सभी श्रमिक हरीश पनेरु के नेतृत्व मैं सभी लोग 12 तारीख को सचिवालय कुच व मुख्यमंत्री आवास का घेराव व विधानसभा घेराव करेंगे l इसमें जो भी जनहानि होगी उसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी जल संस्थान उच्च प्रशासन व उत्तराखंड सरकार की होगी l आज के धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोग इस प्रकार हैं l प्रांतीय संरक्षक। गणेश नाथ गोस्वामी प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम सिंह संभल प्रांतीय प्रचार मंत्री पुरन चंद चौबे मंडल अध्यक्ष गोविंद आर्य मंडल महामंत्री गिरीश चंद्र मंडलीय कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र मंडली उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री आरेंद्र व शाखा अध्यक्ष हल्द्वानी महेश चंद शाखा कोषाध्यक्ष महेश आर्य शाखा अध्यक्ष लालकुआं घनश्याम बरगली शाखा शाखा कोषाध्यक्ष सुरेश पनेरु शाखा भीमताल से अध्यक्ष कमल कनौजिया जी शाखा नैनीताल से शाखा सचिव दयाल कांडपाल बागेश्वर शाखा अध्यक्ष राजू बिष्ट शाखा सचिव नवीन चंद पांडे खटीमा से शाखा सचिव गोलक मंडल रूद्रपुर से शाखा अध्यक्ष अध्यक्ष परशुराम रामनगर शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार अल्मोड़ा से अल्मोड़ा से सुंदर बिष्ट लाल कुआं शाखा सचिव विशन राम हल्द्वानी शाखा सचिव पवन कुमार सभी कुमाऊँ मंडल के सभी डिविजनों से 422 लोग धरने में उपस्थित रहे l

Advertisement