राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन।

नैनीताल l नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा क्षेत्र के कई विद्यालयों व शाखाओं से कबड्डी की टीमों का चयन किया गया। जिनकी प्रतियोगिता नैनीताल डीएसए मैदान में कराई गई। कबड्डी कार्यक्रम में सेमीफाइनल में पहुंची दो टीमें जिनमें नरेंद्र अजय शाह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल तथा भारतीय सैनिक स्कूल नैनीताल की टीमों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। फाइनल में भारतीय सैनिक स्कूल नैनीताल की टीम ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान नरेंद्र अजय शाह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर श्री राम शाखा की टीम रही। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मनोज शाह ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कबड्डी में और बेहतर प्रयास करने को कहा वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व हॉकी खिलाड़ी मुकुल जोशी ने कहा कि नगर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कराया गया है जो कि बहुत सराहनीय है। इस आयोजन से खिलाड़ियों में साहस और आत्मविश्वास की भावना का विकाश होता है। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में आरएसएस नैनीताल जिला प्रचारक राहुल ने खिलाड़ियों को बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन इसलिए कराया जाता है क्योंकि इस खेल से व्यक्ति के अंदर शारीरिक क्षमता का विकाश होता है और युवा नशे से दूर रहते हैं जिसका कारण यह है कि अकेले खिलाड़ी को पूरे दल से टक्कर लेने के लिए शारीरिक क्षमता अधिक चाहिए होती हैं। इसलिए शारीरिक मजबूती बढ़ाने के लिए नशे से सभी युवा दूर रहें। कार्यक्रम आयोजक समिति में आरएसएस के नगर संघ चालक राम सिंह रौतेला, कार्यवाह उमेश बिष्ट,नगर विस्तारक आशीष, भारत भट्ट,संजीव मंडल,जगदीश तिवारी, रचित मांगलिक,पंकज भट्ट,नितिन कार्की,अमर साह,गोपी,मनोज कुमार,गोविंद मेहरा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अमर बलिदानी स्वामी श्रद्धानंद" पर गोष्ठी संपन्नप्रत्येक नगर में हिन्दू मंदिर बने-डॉ.रामचन्द्र (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय), धर्मांतरण से राष्टान्तरण होता है- अनिल आर्य
Ad
Advertisement