प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट के हालात जारी 4759 नए मामलों समेत 7 मौतों ने बढ़ाया टेंशन
देहरादून:::: राज्य में कोरोना विस्फोट के हालात लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश के 13 जिलों से कोरोना वायरस के 4759 नये मामले सामने आए है। प्रदेश में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। वही शनिवार को 2712 लोगो ने जंग जीती वही संक्रमण से 7 लोगो की मौत हुए।
शनिवार को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सर्वाधिक 1802 , हरिद्वार में 607 , नैनीताल में 565, उधमसिंह नगर में 395 , पौडी में 259, टिहरी में 108, चंपावत में 112, पिथौरागढ़ में 176, अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243 , रुद्रप्रयाग में 159, उत्तरकाशी में 70 नए संक्रमित मिले।
Advertisement








Advertisement