राज्य में मिले 3727 नए संक्रमित 5 मौतों ने बढ़ाया टेंशन
देहरादून:::: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों से राज्य में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। वही मौतों का भी आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में कोविड-19 के 3727 नए मरीज मिले साथ पांच लोगों की मौत भी हुई। जबकि विभिन्न अस्पतालों से 1270 लोगों को डिस्चार्ज हुए। अब एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़कर के 31310 पहुँच गया है।
रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 101, चमोली में 159, चंपावत में 87, देहरादून में 1264, हरिद्वार में 826, नैनीताल में 200, पौड़ी गढ़वाल में 220, पिथौरागढ़ में 157, रुद्रप्रयाग में 259, टिहरी गढ़वाल में 99, उधम सिंह नगर में 252, उत्तरकाशी में 78 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
Advertisement