प्रेदश में 3295 नए संक्रमित 4 मौतों ने बढाई टेंशन
देहरादून:::: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बेहद तेज़ नज़र आ रही है ऐसे में अब राज्य में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। सोमवार को 3295 राज्य में नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में सर्वाधिक 978 जबकि हरिद्वार में 352 , नैनीताल में 546, उधमसिंह नगर में 568, पौडी में 279, टिहरी में 65, चंपावत में 45, पिथौरागढ़ में 60, अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, रुद्रप्रयाग में 53, उत्तरकाशी में 43 संक्रमित पाए गए। वही आज 2067 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती।
Advertisement
















Advertisement