टैक्सी में छूट गया बैग पुलिस ने महिला को सुपुर्द किया

नैनीताल l नैनीताल ड्यूटी के दौरान एक महिला जो हल्द्वानी से नैनीताल के लिए टैक्सी में बैठी उनका बैग टैक्सी में छूट गया । हॉक मोबाइल को उक्त बैग के गुमशुदा होने की जानकारी होने पर हल्द्वानी से आ रही सभी टैक्सियों में खोजबीन की गई तो टैक्सी नंबर UK04 TB 9365 में बैग होने की जानकारी हुई l बैग कब्जे लेकर नैनीताल स्थित डांट चौराहे पर चौकी में महिला को बुलाकर बैग उनके सुपुर्द किया । महिला के बैग चेक करने पर उसमें रखे लगभग 11 हजार रुपए और आवश्यक दस्तावेज व कपड़े सभी सुरक्षित मिले । इस पर महिला द्वारा पुलिस की कार्यवाही को भावनात्मक रूप से अधिक सराहा गया । लोगों द्वारा भी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।

Advertisement