18वें रोहिताश सिंह मैमोरियल अन्तर्सदनीय जूनियर ब्वॉयज सुपर एट्स क्रिकेट टूर्नामेंटटीम ए ने किया चैम्पियनशिप पर कब्जा


देहरादून। 18वें रोहिताश सिंह मैमोरियल अन्तर्सदनीय जूनियर ब्वॉयज सुपर एट्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अंतर्गत टीम ए ने बी टीम को पराजित करते हुए प्रतियोगिता जीतकर चैम्पियनशिप अपने नाम की।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही 18वें रोहिताश सिंह मैमोरियल अन्तर्सदनीय जूनियर ब्वॉयज सुपर एट्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अंतर्गत फाइनल मैच टीम ए मोनाल सदन व मंदाकिनी सदन तथा टीम बी सागवान सदन एवं शिवालिक सदन के मध्य खेला गया। इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी अपनी टीमों के शानदार रन बनाये।
मैच के अंतिम समय टीम ए के खिलाड़ियों ने शानदार खेलते हुए 40 रन से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी,, सारिका जैन आदि ने विजेताओं एवं उप विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिराज चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया और वहीं यश बुटोला को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी,, सारिका जैन, शिक्षक शिक्षिकायें एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement