नैनीताल के खिलाड़ियों के लिए बंद नहीं होगा फ्लैट्स


नैनीताल: सरोवर नगरी का एकमात्र खेल मैदान फ्लैट्स औपचारिक रूप से खेल विभाग के अधीन हो गया है। स्थानीय खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों की मांग व सुझाव को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने मैदान को रविवार को खोलने का निर्णय लिया है और खेल विभाग को मैदान पर लगाये बोर्ड पर उल्लेख किये इस बिन्दु को हटाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी के अनुसार स्थानीय खिलाड़ियों को जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैट्स को खेल विभाग को दिया गया है। इससे मैदान का भी बेहतर रखरखाव हो सकेगा। अब प्रतियोगिता की बुकिंग खेल विभाग के अधीन ही हो सकेगी। शनिवार को विभाग की ओर से बोर्ड भी लगा दिया गया और उसमें रविवार को खेल मैदान बंद रहने की जानकारी दी गई, जिसको लेकर शहर के खेल प्रेमी व स्थानीय संगठनों ने इंटरनेट मीडिया में आपत्ति दर्ज की। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना ने खेल विभाग को इसको संशोधित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के अनुसार रविवार को मैदान पूर्व की तरह खुला रहेगा और स्थानीय खिलाड़ी पहले की तरह अभ्यास करते रहेंगे। उधर खेल विभाग की अधिकारी राशिका सिद्दकी के अनुसार बोर्ड को संशोधित किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  गुब्बारा क्लीनिक का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, डॉ तरुण कुमार टम्टा प्रमुख चिकित्सा अधी क्षक ,डॉ. संजीव खर्कवाक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एन0एच0एम0 द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
Ad
Advertisement