नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने बिजली की दरों, रसोई गैस की दरों आदि में वृद्धि को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है।


नैनीताल l नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार सत्ता में काबिज हुई है तब से लेकर आज तक महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है। कबड़वाल ने कहा कि हाल ही में रसोई गैस व खाध पदार्थों के दामों में वृद्धि कर,साल भर के भीतर बिजली की दरों में दूसरी बार वृद्धि कर आम जनता पर लगातार महंगाई का बोझ डाला जा रहा है।
नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल जनहित में डबल इंजन सरकार से बिजली आदि की दरों में वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग करती है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने विश्वविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य तथा ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सफलता पर कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत को पुष्प गुच्छ ,भागवत गीता तथा देवदार का पौधा भेंट कर धन्यवाद दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement