मॉल रोड पर बना नया फुटपाथ
नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में मॉल रोड पर अब एक नया फुटपाथ बनकर तैयार हो गया है। यह फुटपाथ 1.80 मीटर चौड़ा और 100 मीटर लंबा है, जो स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा। मॉल रोड पर अक्सर भारी भीड़-भाड़ रहती थी, जिसके कारण पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों को सड़क पर चलने के दौरान वाहन चालकों से भी खतरा होता था। अब नए फुटपाथ के निर्माण से पैदल यात्रियों को इस समस्या से राहत मिलेगी। यह फुटपाथ लोक निर्माण विभाग लोनिवि की ओर से तैयार किया गया है, और इसके बनने से सड़क पर चलने वालों के लिए सुरक्षित और आरामदायक रास्ता उपलब्ध होगा। यह कदम न केवल यातायात को सुव्यवस्थित करेगा, बल्कि मॉल रोड पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर यात्रा अनुभव भी सुनिश्चित करेगा। सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य नैनीताल में यातायात व्यवस्था को और भी बेहतर बनाना है।फ़िलहाल फुटपाथ बनकर तैयार हो गया है।बाक़ी कार्य जारी हैं।