इंटर कॉलेज में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया

नैनीताल। वन विभाग की ओर से नैनीताल के शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में छात्रों को वनों में लगने वाली आग के दुष्परिणाम व बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पौध रोपड़ करने की अपील की। बता दें कि वन विभाग की ओर से फायर सीजन में लगने वाली आग से जंगलों की सुरक्षा के लिए अभियान शुरू कर दिए हैं। विभाग की ओर से प्रथम चरण में स्कूल व गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में वन विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को तल्लीताल राजकीय इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ वनाग्नि को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बोरा ने छात्रों को फायर सीजन में लगने वाली आग के कारण, आग से जंगलों को होने वाले नुकशान के बारे में बताया। साथ ही छात्रों को जंगलों को आग से बचाने के उपाय जंगलों में लगी आग के दौरान किये जाने वाले उपाय भी बताए। उन्होंने छात्रों को जंगलों की सुरक्षा के लिए उनका योगदान देने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य नीरज कुमार बीष्ट व विभागीय कर्मचारी संतोष गिरी, नारायण, शोभा आर्या, लक्ष्मी समेत छात्र मौजूद थे।

Advertisement