युवा शक्ति नव सृजन समिति ने पठन पाठन सामग्री वितरण की


देहरादून l युवा शक्ति नव सृजन समिति, देहरादून के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, इन्दिरा कालोनी, चुक्खूवाला में 64 छात्र-छात्राओं को पठ्न-पाठ्न सामग्री वितरण की गई, ज़िसमे स्कूल बेग, कापियां, पेंसिल, रबर, शोपनर, पेंसिल कवर आदि सामग्री रखी गई थी,
सर्वप्रथम विद्यालय की और से प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना रूहेला एवं सामाजिक कार्यकर्ता – स्वामी एस. चन्द्रा ने अतिथियों का स्वागत किया गया,
युवा शक्ति नव सृजन समिति, देहरादून की ओर से सर्वश्री नयन (अध्यक्ष), सतेंद्र (उपाध्यक्ष), गोविंद कठैत (सचिव) सूरज खत्री (सह सचिव), इंदु शेकर (कोषाध्यक्ष), मनीष जी (सदस्य) ने बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरन की तथा स्थानीय समाजसेवी गोविन्द सिंह गुसाई, गोविन्द सिंह गुसाइं, देव ध्योड़ी, मोहित कोटि, कफिल अहमद एवं अध्यापिका सुश्री ललिता नौडियाल, श्रीमती रोशनी इष्टवाल ने सहयोग किया l गोविंद कठैत ने अपने उदबोधन में बच्चों को निरन्तर शिक्षा पर ध्यान देने पर जोर दिया, पढ़ने वाले बच्चों की मदद के लिए हमेशा साथ खड़े मिलेंगे l
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ भोजनमाता श्रीमती मिथलेश मोगा, श्रीमती रिंकी देवी उपस्थित रहे, समाज सेवी एवं शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चन्द्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी विद्यालय को सहयोग करते रहने के लिए अनुरोध किया l

यह भी पढ़ें 👉  ज्योलीकोट में भी अंबेडकर जयंती मनाई
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement