श्रद्धा मंदिर स्कूल में यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न, युवा अपनी संस्कृति पर गर्व करना सीखें- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्ययुवा चरित्रवान बने-डॉ.गजराज सिंह आर्य

फरीदाबाद l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में श्रद्धा मंदिर स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद में युवा संस्कार समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 400 छात्रों ने यज्ञ करके यज्ञोपवीत धारण किया.
मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि युवाओ के अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करने का आह्वान किया I उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है l चरित्र वान युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का आधार है l विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजराज सिंह आर्य ने कहा कि हम चरित्र निर्माण पर जोर देते हुए नई पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं बिना संस्कारों व्यक्ति पशु समान है l
परिषद के राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र भाई ने कहा कि यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कार्य है. आचार्य सतीश सत्यम ने ओजस्वी गीतो से जोश भर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष्मान शास्त्री ने यज्ञ के साथ किया. प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह आर्य, वीरेंद्र योगाचार्य, मूलचंद आर्य राजकुमार आर्य आदि उपस्थित थे जिन छात्रों व अध्यापकों ने पूरा वर्ष यज्ञोपवीत पहना उन्हें सम्मानित किया गया I

यह भी पढ़ें 👉  आंदोलन 401वे दिन भी जारी रहा
Advertisement
Ad
Advertisement