18 वर्ष से अधिक के युवक तथा युवती अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं
नैनीताल l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर 27 अक्टूबर को निर्वाचक/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, मतदेय (पदाभिहित) स्थल व जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीताल में आलेख्य प्रकाशन किया जा रहा है,जिसके सापेक्ष प्रत्येक ठस्व् विशेष अभियान की तिथियों 04, 05 तथा 25 व 26 नवम्बर (शनिवार व रविवार) सहित 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उक्त अवधि में ऐसे भारतीय नागरिक, जिन्होने 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली हों, उनके प्रारूप-6 में दावे प्राप्त किये जायेंगे। उक्त अवधि में 01-04-2024, 01-07-2024 व 01-10-2024 (की अर्हता वाले) को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों से प्रारूप-6 में दावे प्राप्त किये जायेंगे, परन्तु उक्त तिथियों वाले सभी मतदाताओं के नाम उनके 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त ही फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में दर्ज कर, मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में मतदाता सूची में दर्ज नाम को प्रारूप-7 के द्वारा (मृत/शिफ्ट मतदाताओं को) हटाया तथा प्रारूप-8 द्वारा मतदाता सूची एवं फोटो पहचान पत्र में अंकित अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध, खो गये पहचान पत्र को पुनः बनवाया एवं मतदाता सूची में दर्ज नाम का निर्वाचन क्षेत्र के भीतर तथा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर पता बदलने हेतु आवेदन किया जा सकता है और प्रारूप-6 क द्वारा प्रवासी (छत्प्) भारतीय अपना नाम पासपोर्ट में अंकित पते पर मतदाता सूची में दर्ज तथा प्रारूप-6 ख द्वारा मतदाता अपने आधार को मतदाता सूची से लिंक करवा सकते है। प्रारूप-6, 6 क, 6 ख, 7 एवं 8 (सभी प्रारूप) ठस्व्, तहसील व जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीतात से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है और इन्हें विभागीय वेबसाईट www.voters.portal.eci. gov.in, www.nvsp.in तथा Voter Helpline App (को स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोडकर) प्रारूप प्राप्त कर तथा ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं। जनपद नैनीताल के समस्त नागरिकों/मतदाताओं/युवाओं से अनुरोध है कि वह इस कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अपना व अपने परिवार के अर्ह सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवा सकते हैं। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी/शिकायत / सुझाव हेतु इस कार्यालय के टोल फ्री नंबर 05942-1950 या 05942-235284 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Advertisement