आप प्रत्याशी हेम आर्य ने जनसंपर्क किया

नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हेम आर्या ने भूमियाधार, डोबा, हिम्मतधार, और नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारी नारेबाजी और जनसमर्थन के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में पार्टी प्रत्याशी हेम आर्या को लोगो का भारी समर्थन मिला ।और आने वाले विधानसभा चुनावों में लोगो ने कहा की जिन पार्टियों ने आपको धोका दिया है इस बार आपको आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में भारी बहुमतों से विजय बनायेंगे । जनसंपर्क में शाकिर अली,महेश आर्या ,शान बहुरान, विनोद कुमार,सूरज कुमार ,ललित पंत,सनी सेलवल, हरीश बिष्ट,नईम अहमद, विनोद मेहता,मोहित,भुवन आर्या,किशन लाल,दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन तथा आगामी वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत गोलापार स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधीनस्थों को प्रभावी प्रबंध के दिए निर्देश, साथ ही राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई
Advertisement