अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में देहरादून में योग कार्यक्रम का आयोजन

नैनीताल l केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित किए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी स्मॉल आइकोप के तहत आज 21 जून 2025 को सर्वप्रथम प्रातः 6:30 बजे से कार्यक्रम स्थल स्वामी रामतीर्थ मिशन राजपुर रोड देहरादून पर पतंजलि योगपीठ, देहरादून के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 साधक– साधिकाओं ने योग में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात आरंभ हुए कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सौरभ थपलियाल, महापौर, नगर निगम देहरादून तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ललित मोहन जोशी, चेयरमैन, CIMS, देहरादून उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया गया। उसके पश्चात उपनिदेशक डॉक्टर संतोष आशीष द्वारा सभी अतिथियों एवं आगंतुक दर्शकों का स्वागत करते हुए कार्यालय की गतिविधियों एवं आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में अवगत कराया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से कुछ धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया साथ ही कुछ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि कि स्वामी रामदेव जी ने योग को पूरे जनमानस तक पहुंचा तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जो विश्व के पटल में लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग का मतलब जोड़ना होता है। इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को जोड़ा गया इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने योग को अपने जीवन में आवश्यक रूप में अपनाने पर जोर दिया ।
विशेष अतिथि ललित मोहन जोशी जी ने कहा की योग हमें सदैव निरोगी रहने में मदद करता है। योग के माध्यम से हम अपने आपको मानसिक रूप से अधिक सुदृढ़ बना पाते हैं । उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विभाग को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम का समापन गोपेश सिंह बिष्ट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया । कार्यक्रम में आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजन में हेमंत, रतन, वीरेंद्र रावत एवं राहुल द्वारा भी सहयोग किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के बच्चों संग केक काटकर विधायक ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement