यो पहाड़ फाउंडेशन द्वारा शहर का पहला चैरिटी गाला – गरबा नाइट

नैनीताल l यो पहाड़ फाउंडेशन ने शहर में पहली बार एक अनूठा चैरिटी कार्यक्रम आयोजित किया, जिसने न केवल लोगों का मनोरंजन किया बल्कि सामाजिक कल्याण के लिए एक मज़बूत मंच भी प्रदान किया। यह कार्यक्रम एक शानदार गरबा नाइट के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उदारतापूर्वक दान दिया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि मनोरंजन और सामाजिक कार्य एक साथ हो सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हुई। दो दिनों में ही सारी रजिस्ट्रेशन प्री-बुक हो चुकी थीं, जिसके कारण दूर-दूर से आए लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा सका। उपस्थित लोगों ने सुझाव दिया कि प्रवेश शुल्क को और बढ़ाया जाए ताकि चैरिटी के लिए अधिक धन एकत्र हो सके। गरबा नाइट में नृत्य, आपसी प्रेम और सम्मान को बढ़ाने वाले खेल, स्वादिष्ट रिफ्रेशमेंट और आकर्षक सरप्राइज़ पुरस्कारों ने सभी का दिल जीत लिया। यो पहाड़ फाउंडेशन की टीम ने बताया कि यह शहर का पहला चैरिटी कार्यक्रम था और अब उनकी योजना हर बार नए सामाजिक मुद्दों जैसे शिक्षा, पलायन, स्वास्थ्य, विशेष बच्चों और समाज में जरूरतमंद लोगों के लिए फंड एकत्र करने की है। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इन आयोजनों के माध्यम से एकत्रित धन को सही और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए। यो पहाड़ फाउंडेशन ने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे इस नेक कार्य में उनका साथ दें। इस चैरिटी गरबा नाइट को सफल बनाने में **क्योरियोसिटी कैफे भीमताल, अजलिया टी, ममूज़ बेकरी नैनीताल, अस सेल्स अमेरिकन किड्स (दीपा बिष्ट), देवांश आभूषण नैनीताल, अनुपम सॉल्यूशन, उत्कर्ष फोटोग्राफी भीमताल, देवभूमि गौरवदीप फाउंडेशन, कैडेंस साउंड लाइट सर्विस रुचिर साह,जितेंद्र पांडे सभासद, शालू मलकानी, गीता साह जी, आलोक साह, जिला प्रशासन नैनीताल और पुलिस प्रशासन नैनीताल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सागर सोनकर, नीरज बिष्ट, लोकेश बिष्ट, आरव, अभिषेक तिवारी, दीपक जोशी, शिवा बिष्ट, दिनेश पांडे ,दीप्ति बोरा आदि र

Advertisement