बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री राम सेवक सभा में आयोजित हुआ यज्ञोपवित संस्कार


नैनीताल। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुभ कार्य किए जाते हैं l धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में इस वर्ष बसंत पंचमी पर नगर में यज्ञोपवित संस्कार किया गया।
बुधवार को बच्चों यज्ञोपवीत संस्कार के मौके पर श्री राम सेवक सभा भवन में लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी l लगभग 20 बटूको का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। आचार्य भगवत प्रसाद जोशी एवं रमेश चंद्र कांडपाल द्वारा द्वारा धार्मिक कर्मकांड कराए गए। इस मौके पर श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी ,विमल चौधरी ,कमलेश, हिमांशु , दिनेश भट्ट, भुवन बिष्ट, हीरा रावत, गोधन सिंह,राजन लाला शाह,राजन बिष्ट,दिनेश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि को प्रकाशित करने निकली "तेजस्विनी"मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर किया रवाना, राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हल्द्वानी से मशाल यात्रा और प्रचार रथ का हुआ शुभारंभ, कुमाऊं की इस पुण्य धरा से प्रारंभ होने वाली ये मशाल यात्रा न केवल प्रदेश में खेल संस्कृति के विकास में सहायक होगी बल्कि हमारे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित भी करेगी।सीएम, पुष्कर सिंह धामी*
Ad
Advertisement