मेहरा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “उमंग 2024” सफलतापूर्वक संपन्न

नैनीताल l मेहरा पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव “उमंग 2024” बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। छात्रों ने नृत्य, गीत, नाटक, भाषण आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। विशेष रूप से “नंदा-सुनंदा” नृत्य नाटिका ने अपनी सुंदर कोरियोग्राफी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ और छात्रों ने कड़ी मेहनत और समर्पण से “उमंग 2024” को एक भव्य सफलता में बदल दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय नेगी जी, श्री इंदर रावत जी, श्री गणेश रावत जी और श्री ताराचंद्र घिल्डियाल जी थे।
विद्यालय के प्रबंधक श्री कुबेर सिंह मेहरा और निदेशक श्री पंकज सिंह मेहरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने अपनी 9 साल की यात्रा सफलता पूर्वक पूरी की है, जो अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।
“उमंग 2024” ने शिक्षा, संस्कृति और प्रतिभा के समन्वय का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया और इसे सभी ने अत्यंत सराहा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement