XII उत्तराखंड राज्य रैंकिंग बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 शुरू हुआ

नैनीताल l XII उत्तराखंड राज्य रैंकिंग बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 का उद्घाटन समारोह गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। उद्घाटन पंकज कुकरेजा, सचिव, देवभूमि बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ, तथा अमरदीप सिंह, निदेशक, डून बाइज़ स्नूकर अकादमी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। उद्घाटन के पश्चात प्रतियोगिता की शुरुआत जूनियर स्नूकर मुकाबलों से हुई, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया।

जूनियर स्नूकर – क्वार्टर फाइनल परिणाम

देहरादून के पार्थ जग्गी ने देहरादून के निश्कर्ष बिष्ट को 2–1 से हराया।

देहरादून के दक्ष डोरा ने विकासनगर के दीपेश को 2–0 से पराजित किया।

देहरादून के नीरज सिंह ने देहरादून के तनय रतूड़ी को 2–0 से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट ऑफिशल ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने विजेता तथा विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

देहरादून के नैतिक जगवान ने हल्द्वानी के मयंक को 2–0 से पराजित किया।

जूनियर स्नूकर – सेमीफाइनल परिणाम

देहरादून के दक्ष डोरा ने देहरादून के पार्थ जग्गी को कड़े मुकाबले में 2–1 से हराया।

देहरादून के नैतिक जगवान ने देहरादून के नीरज सिंह को 2–1 से पराजित किया।

इसके अतिरिक्त, सीनियर वर्ग के भी कुछ मुकाबले खेले गए। सीनियर स्नूकर राउंड-1 के परिणाम इस प्रकार रहे:

सीनियर स्नूकर – राउंड 1 परिणाम

देहरादून के सचिन तम्टा ने देहरादून के करण थापा को 3–0 से हराया।

ऋषिकेश के कौशल रावत ने विकासनगर के राहुल बिष्ट को 3–1 से पराजित किया।

यह भी पढ़ें 👉  वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों के तात्कालिक मरम्मत कार्यों हेतु (Recovery and,Reconstruction) मद में रू. 4 करोड़ की स्वीकृति

देहरादून के साहिल डोरा ने ऋषिकेश के सागर गिरी को 3–0 से हराया।

विकासनगर के पासांग तमांग ने देहरादून के विशांक चौधरी को 3–0 से पराजित किया।

विकासनगर के ऋषि राज ने हरिद्वार के अतुल शर्मा को रोमांचक मुकाबले में 3–2 से हराया।

देहरादून के अभिनव सिंह ने देहरादून के डॉ. सार्थक सैनी को 3–1 से पराजित किया।

देहरादून के रजत नेगी ने देहरादून के विकास थपलियाल को 3–1 से हराया।

चैम्पियनशिप के आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।

Advertisement
Ad