विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को आयोजित की जाती हैं

नैनीताल l विश्व जनसंख्या दिवस प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को आयोजित की जाती हैं. 2025 की थीम “मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही,” इस थीम के तहत, डॉ एच सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर शिविर कार्यलय हलद्वनी पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुवे डॉ रजत भट्ट अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के महत्व को समझने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या हमारे संसाधनों, पर्यावरण और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करती है।
जनसंख्या नियंत्रण आज केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि राष्ट्र-निर्माण की अनिवार्य नीति है। जन-जागरूकता, जन-भागीदारी और जननीति के संयुक्त प्रयासों से ही संतुलित जनसंख्या और सतत विकास की सुदृढ़ आधारशिला रखी जा सकती है।
डॉ मनोज काण्डल ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से पूरे जनपद में आवश्यक परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की जा रही है, जिससे परिवार सशक्त हो रहे हैं और एक स्वस्थ भारत का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा संचालन करते हुए कहा गया कि परिवार कल्याण सेवाये जनपद के चिकित्सलयो पर निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है लाभार्थी को चिकित्सलय आने जाने के लिये निशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है।गोष्टी पर डॉ रजत भट्ट, डॉ मनोज कांडपाल, मदन मेहरा, पंकज तिवारी, सरयू नंदन जोशी, देवेंद्र बिष्ट, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, बसंत गोस्वामी, हेम जलाल, ललित डोडियाल, विनोद सुयाल, नंदन कांडपाल, तनुज तिवारी, उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  सड़क के गड्ढे व बिखरी रेता ले सकती है वाहन चालकों की जान, उपराष्ट्रपति के आने के दौरान सड़क के गड्ढे भरे थे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement