वनस्पति विज्ञान विभाग एवं डायरेक्टरेट विजिटिंग प्रोफेसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया

नैनीताल l वनस्पति विज्ञान विभाग एवं डायरेक्टरेट विजिटिंग प्रोफेसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा हाइड्रोपोनिक विषय पर हाइड्रोपोनिक्स सप्लीमेंट्री लाइवलीहुड ऑप्शंस फॉर वेजिटेबल एंड फ्रूट कल्टीवेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं हैंड्स इन ट्रेनिंगका आयोजन को वनस्पति विज्ञान विभाग कुलपति प्रॉफ दीवान सिंह रावत के निर्देश पर किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक प्रॉफ रजनीश पांडे नए किया तथा सभी को शुभकामनाएं दी ।
विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रॉफ ललित तिवारी द्वारा कार्यशाला में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं कार्यशाला के बारे में बताया गया ।कार्यशाला के दौरान प्रोफेसर ललित तिवारी एवं प्रोफेसर सुषमा टम्टा वनस्पति विज्ञान द्वारा हाइड्रोपोनिक विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि हाइड्रोपोनिक बिना साल के उगने वाले पौधे है तो बेहतर गुणवत्ता तथा अधिक मात्रा में उत्पादन देते है । उन्होंने हाइड्रोफनिक्स की विधि को समझाया तथा बताया कि पहाड़ों तथा तराई के लिए यह बहुत बहताएं है जहां आप मौसमी सब्जी तथा फल हर मौसम में ले सकते है । हाइड्रोपोनिक्स एंटरप्रेन्योरशिप के लिए एक बेहतर मौका है तथा उत्तराखंड में प्रकृति में परिवर्तन ला सकता है । प्रॉफ सुषमा टम्टा ने कई सफल एंटरप्रेनरोस का भी जिक्र किया । इंदर सिंह रौतेला द्वारा कार्यशाला में व्याख्यान के साथ-साथ हाइड्रोपोनिक तकनीक के बारे में प्रशिक्षण कराया गया। तथा इसकी अनेक हाइड्रोपोनिक तकनीक के बारे में भी बताया जिसमें न्यूट्रिएंट फिल्म टेक्निक, डीप वॉटर कलर के बारे में बताया गया। तथा कैसे कम पानी और कम जमीन का प्रयोग किए बिना पौधों को कैसे उगाया जा सकता है तथा पोषक तत्वों का कैसे उपयोग किया जा सकता है। और वर्तमान और भविष्य में युवा पीढ़ी द्वारा कैसे हाइड्रोपोनिक को अपने आजीविका का साधन बनाया जा सकता है। कार्यशाला में 40 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतिभागियों द्वारा बहुत अच्छे फीडबैक भी दिए गए। और कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन भविष्य में भी किया जाना चाहिए जिससे बच्चों को अपने पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी जानकारी हासिल हो सके। कार्यशाला के अंत में प्रोफेसर ललित तिवारी ,डॉ सुषमा टम्टा नए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा भविष्य में भी कार्यशाला आयोजित करने को कहा । विभागाध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में प्रोफेसर नीलू लोधियाल, प्रो अनिल बिष्ट, डॉक्टर हर्ष कुमार चौहान, डॉ नवीन पांडे, डॉक्टर प्रभा पंत, डॉ हेमचंद जोशी, डॉ हिमानी कार्की एवं विशाल, वसुंधरा, पूजा, हीरा, दिशा, आनंद , मोहित, सहित शिवांगी ,पूजा ,विदुषी , आगरी , पायल , दिशा कांडपाल ,अदिति जोशी हल्द्वानी के दो प्रतिभागी सहित अन्य 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

Advertisement