कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में युवाओं के लिए समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण विषय पर कार्यशाला


नैनीताल l कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो. दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान PM–USHA (MERU) की पहल के अंतर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में “युवाओं के लिए समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों के समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण को सुनिश्चित करना था। कार्यशाला की अध्यक्ष प्रो. नीता बोरा शर्मा, निदेशक, नोडल अधिकारी प्रो. सुचि बिष्ट, कार्यशाला संयोजक प्रो. लता पांडे, कार्यशाला सह-संयोजक प्रो. छवि आर्या रहीं। कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, प्रो. सुचि बिष्ट नोडल अधिकारी, प्रो. नीता बोरा शर्मा निदेशक, प्रो. लता पांडे कार्यशाला संयोजक, डॉ. दीपक पांडे, डॉ. युवराज पंत और प्रो. सरिता श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रो. लता पांडे कार्यशाला संयोजक द्वारा स्वागत भाषण और कार्यशाला परिचय दिया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. दीपक पांडे, डॉ. युवराज पंत और प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया एवं छात्र-छात्राओं को समग्र स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, आन्त्र स्वास्थ्य (गट हेल्थ) एवं मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। कार्यशाला का सफल संचालन और आयोजन सह-संयोजक प्रो. छवि आर्या, आयोजन सचिव प्रो.अमित जोशी, तथा सदस्यों प्रो. महेंद्र राणा और प्रो. अर्चना नेगी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला में प्रो.चंद्रकला नेगी, प्रो. सावित्री जंतवाल, लॉ फैकल्टी, इंटीग्रेटेड बी. एड. फैकल्टी, प्रो.अशोक, प्रो. श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। डी. एस. बी. परिसर के शिक्षकगण, शिक्षणोत्तर कर्मचारी, शोधार्थी और छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया।

Advertisement