महिला सभासदों ने किया क्राफ्ट बाजार का निरीक्षण


नैनीताल सरोवर नगरी के डीसीए मैदान पर आयोजित नैनीताल क्राफ्ट बाजार का शाम नगरपालिका सभासदों ने निरीक्षण किया। इस दौरान सभासदों ने हस्तशिल्पियों से उनके राज्य, उनकी कला बनाने के तरीके की जानकारी ली। सभासदों ने सबसे ज्यादा रुचि बनारस की स्टॉल्स पर दिखाई जहां उनका एक से बढ़कर एक साड़ियां, सूट व अन्य बनारसी उत्पादों ने उनका ध्यान खींचा। स्टॉल नंबर 91 पर लगी आगरा की जरी पर्स की महिला सभासदों ने जमकर खरीदारी की।नैनीताल क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ 25 मार्च को हुआ है जो 3 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन व विक्री कर रहे हैं। नैनीताल क्राफ्ट बाजार की आयोजक संस्था नेहरु युवा मंडल बेवर के अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि लंबे समय बाद नैनीताल में कोई हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगी है जिसकी नैनीतालवासी जमकर प्रशंसा व सराहना और उत्साहवर्धन कर रहे हैं। सोमवार को नैनीताल क्राफ्ट बाजार का निरीक्षण करने वालों में
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा,
भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, सभासद पुष्कर बोरा, भगवत सिंह रावत, निर्मला चंद्रा, दया सोयाल, रेखा आर्य, निर्मला चंद्रा, प्रेमाधिकारी, राष्ट्रीय पुरस्कार व उत्तराखंड शिल्प रत्न पुरस्कार प्राप्त शिल्पी मंजू रौतेला, विमला तिवारी, वीना कौर, दीपा आर्य, हंसी आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक रिटायरीज वेलफेयर सोसाइटी की देहरादून में साधारण आम सभा का आयोजन

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad