स्वयं सहायता समूह की महिलाओ, कृषकों तथा लघु उद्यमियों को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा भारत सरकार की वित्तीय समावेशन तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम


हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा के नेतृत्व में शाखाओं द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने तथा इससे संबंधित जानकारियों को जन जन तक पहुंचाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उक्त अभियान का सतत अनुश्रवण क्षेत्रीय कार्यालय से व्यवसाय विकास प्रबंधक दीपक पांडे एवं वित्तीय समावेशन प्रबंधक विनोद सनवाल द्वारा किया जा रहा है.
इसी क्रम में डिजिटल एवं ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के बढ़ते चलन, इससे होने वाले लाभ तथा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में वित्तीय जागरूकता तथा सतर्कता से सम्बंधित एक कार्यक्रम का आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, शाखा देवलचौड़ द्वारा मानपुर पच्छिम में आयोजित कर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बैंकिंग एवं स्वरोजगार की जानकारियां प्रदान की गई. शाखा प्रबंधक रितु रौतेला द्वारा बैंक की ऋण एवं बीमा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, उनके द्वारा CGTMSE एवं CGFMU तथा क़ृषि एवं क़ृषियेत्तर ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी गई. उनके द्वारा डिजिटल धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए आगाह किया गया की स्वयं से सम्बंधित किसी भी जानकारी यथा ओ टी पी, खाता नंबर, ऐ टी एम की किसी भी जानकारी को साझा न करें.वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवाओं की जानकारियां प्रदान की गई. इस अवसर पर संतोष कुमार, पार्षद मानपुर भागीरथी, गीता, आशा नेगी,सहित अनेक लोग उपस्थित आदि उपस्थित रहे.

Advertisement