नैनीताल में करवा चौथ पर महिलाओं ने चांद के दीदार किए

नैनीताल। करवा चौथ के अवसर पर नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखकर देर शाम चांद के दीदार के बाद पूजा अर्चना की। इससे पूर्व नयना देवी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। तल्लीताल धर्मशाला में सामूहिक पूजा अर्चना की गई। यहां राधेश्याम संकीर्तन मंडल एवं धर्मशाला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब पांच दर्जन से अधिक महिलाओं ने सामूहित रूप से करवा की कथा का वाचन किया। देर शाम हनुमानगढ़ी क्षेत्र में सुहागिन महिलाएं जोड़े में चांद का इंतजार करते रहे। चांद के दीदार के बाद महिलाओं ने उपवास तोड़ा। इस दौरान सुधा नारंग एवं पिंकी अरोरा ने कथा सुनाई। इस मौके पर अनीता ढैला, ललिता गुप्ता, रिया लांबा, पूजा, ममता रावत, भावना रावत, चित्रा जोशी, हेमा, हेमलता, अश्वनी नारंग, गायत्री बिष्ट, लता पांडे, अंजलि, पल्लवी, नेहा रौतेला, पुष्पा सिंह, हर्षिता बिष्ट, कविता असवाल, सीमा नेगी, दीपा जोशी, निधि रावत आदि महिलाएं रहीं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज, कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
Ad Ad