नव वर्ष 2026 के अवसर पर नाबार्ड द्वारा चेष्टा विकास समिति के सहयोग से शीत महोत्सव का आयोजन

नैनीताल l स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार देने के क्रम में आज नाबार्ड द्वारा चेष्टा विकास संस्था के सहयोग से रामलीला मैदान शीश महल काठगोदाम में पांच दिवसीय शीत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने बताया की नाबार्ड ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है एवं उसके सहयोग से कृषि पशुपालन बागवानी सहित अनेक रोजगारपरक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा बैंक की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ-साथ सरकार एवं बैंक की रोजगार परक ऋण योजनाओं एवं नारी सशक्तिकरण की दिशा में बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत प्रबंधक दीपक पांडे सहित नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, चेष्टा संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी सहित अनेक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के 25 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं कार्यक्रम को विधायक सरिता आर्या एवं डॉक्टर हरीश बिष्ट द्वारा भी संबोधित सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेक पत्रकार भी उपस्थित रहे।





