आलूखेत के समीप जंगल आग से धधके

नैनीताल । नैनीताल के आलूखेत क्षेत्र के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया है। आवासीय क्षेत्र में आग पहुंचने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर चली गई है । जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आलूखेत व खूपी गांव के बीच अराजक तत्वों की ओर से आग लगा दी। जंगल में आग फैलने के बाद लोगों को पता चला तो लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी। लेकिन जब आग आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ी तो लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना के बाद विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई है।

Advertisement