जब बालिका दिवस पर रो पड़ी नैनीताल की बेटी
नैनीताल::: 58 विधानसभा नैनीताल से भाजापा प्रत्याशी सरिता के जाति प्रमाण पत्र पर उठी सियासत को लेकर पत्रकार वार्ता की। वार्ता के दौरान सरिता आर्य भावुक नज़र आई, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी सादा।
वही वार्ता के दौरान सरिता आर्य ने कहा कि उन्हें राजनीतिक षडयंत्र के तहत बार बार ऐसे विवादों में घसीटा जाता रहा है, बताया कि 2012 में भी उनके जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए गए थे। यहाँ तक कि उच्च न्यायालय ने भी उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दी थी। इसके बाद भी चुनाव के समय मे उनकी छवि को धूमिल करने के मकसद से ये किया जा रहा है। कहा कि जिस व्यक्ति ने उनके प्रमाण पत्र पर सवालिया निशान खड़े किए ही वो नैनीताल विधानसभा क्षेत्र का भी नही है उसके बावजूद भी अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी या किसी के कहने पर बार बार उनकी भावनाओं का आहत करने का काम किया जा रहा है। कहा कि कांग्रेस द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
वही वार्ता के बीच सरिता आर्य भावुक होकर रोने लगी कहा कि उनके पिता की दो शादियां थी उनकी माँ ने ही उनका पालन पोषण किया है कहा कि बचपन से वह अनुसूचित गांव भूमियाधार में ही रही है। इसके आधार पर ही कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दी। कहा कि जिस भी व्यक्ति ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस षडयंत्र को रचा है उसके खिलाफ वह कोर्ट की शरण लेंगी व मानहानि का भी केस करेंगी।